BAN vs PAK Asia Cup: एशिया कप के सुपर -4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश का आमना -सामना होगा। यह मैच 25 सितंबर यानी की आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। अगर इस मैच में पाकिस्तान जीतता है, तो एशिया कप के फाइनल की राह आसान हो जाएगी।
Read More: IND vs BAN Asia Cup: बांग्लादेश को 41 रन से हराकरफाइनल में पहुंची इंडिया!
पहली बार पाकिस्तान और बांग्लादेश को होगा आमना सामना..
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह पहला मैच होगा। इसके पहले दोनों टीमें 3 मैचों की T20 सीरीज में आमने सामने आईं थी, जिसमें बांग्लादेश ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की थी।
🚨,
IND VS BANGLADESH के बीच कल खेलेगए Asia Cup के Super 4, मैं भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है।
वहीं दूसरी कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी इसका फैसला आज हो जाएगा,
आज PAK vs BAN के बीच जीतने वाली टीम 28 Sep को भारत के साथ फाइनल… pic.twitter.com/TjpRRsaVBF
— rahul verma (@rahulve38903503) September 25, 2025
वहीं अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 25 T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 20 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली तो वहीं बांग्लादेश महज 5 मैच में ही जीत दर्ज कर सका, इस रिकॉर्ड को देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है।
दोनों टीमों के टॉप स्कोरर
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 156 रन बनाए हैं और लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश की ओर से तोहिद ह्रदोय ने सबसे ज्यादा 127 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में पाकिस्तान के सईम अयूब और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान अपनी टीम के लिए अहम साबित हो रहे हैं।

कहां देख सकते हैं Live Streaming?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के इस अहम मुकाबले का सीधा प्रसारण Sony Sports Network के चैनलों पर होगा। वहीं, ऑनलाइन दर्शक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। फैंस मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी आसानी से मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।
41 रन से बांग्लादेश को हराकर भारत पहुंचा फाइनल में..
भारत ने बीते दिन बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब सभी की निगाहें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं, क्योंकि इसी मैच से तय होगा कि फाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से होगा।
Greatest player Surya Kumar Yadav vs Ban+Pak in T20 wc and Asia cup
Innings-10
Runs-152
Avg-16.88
Sr-123.57
50s-0#indiavsbangladesh pic.twitter.com/5Ci3r8JGFh— Dsp Radhe Kohli (@ki_chodu) September 24, 2025
कौन बनेगा भारत का फाइनल प्रतिद्वंद्वी?
भारत फाइनल में पहुंच चुका है और अब तय होना बाकी है कि उसका मुकाबला किससे होगा।
अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है तो क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने को मिलेगा, जो किसी सुपर संडे से कम नहीं होगा।
वहीं अगर बांग्लादेश जीतता है, तो पहली बार एशिया कप टी-20 फाइनल में भारत-बांग्लादेश भिड़ंत देखने को मिलेगी।
