Balotra news: बालोतरा जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आज पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोका और तलाशी के दौरान उसमें से 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।

Balotra news: “ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत की गई कार्रवाई
यह कार्रवाई “ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत की गई, जो हाल ही में जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत नशे की रोकथाम में लगातार सफलता मिल रही है।
Balotra news:आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया
Balotra news:थानाधिकारी बुद्धाराम निपु के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सहरद कल्याणपुर एनएच-25 पर कार (नंबर GJ 22 H 0884) को रोका। तलाशी लेने पर कार चालक अनोपाराम द्वारा दो कट्टों में भरकर ले जाया जा रहा 40 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहन को भी जब्त किया गया।
प्रभावी कार्रवाई की सराहना की
मामले की आगे की जांच थानाधिकारी मंडली महेश गोयल द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही से क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। स्थानीय प्रशासन और जनता ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है।
