रातभर लाश के पास सोता रहा देवर, दारू की 15 बोतलें बरामद
balod devar murders: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। देवर ने अपनी भाभी को पहले शराब पिलाई, फिर शादी के लिए दबाव बनाया। जब भाभी ने इनकार किया, तो गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पूरी रात लाश के पास सोता रहा।
घर में अकेली रह रही थी, देवर ने रची साजिश
मृतिका की पहचान प्रीति सेमरे के रूप में हुई है, जो पति की मौत के बाद अपनी मां और बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी। 29 सितंबर को मां और बच्ची गांव चले गए, तभी आरोपी अमन कुमार सेमरे रायपुर से आकर घर में रुका। 1 अक्टूबर की रात उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
balod devar murders: जाने पूरा मामला ?
30 सितंबर को देवर अमन कुमार अपनी भाभी के किराए वाले मकान में दल्लीराजहरा पहुंचा। 1 अक्टूबर की रात दोनों ने शराब पी। इसके बाद देवर अपनी भाभी पर शादी करने का दबाव बनाने लगा, लेकिन भाभी ने लोकलाज की वजह से इनकार कर दिया।इस दौरान रात में नशे की हालत में दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस बीच गुस्साए देवर ने नशे में भाभी का गला घोंट दिया, जिससे भाभी की मौके पर मौत हो गई। मर्डर के बाद आरोपी नशे की हालत में लाश के बगल में कंबल ओढ़कर सो गया।
Read More:- जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
balod devar murders: ऐसे खुला मर्डर का राज ?
2 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे प्रीति की मां छाया बाई अपनी नातिन के साथ अपनी बेटी के घर लौटी। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। अनहोनी की आशंका पर मोहल्ले के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।इसी दौरान आरोपी अमन अपना बैग लेकर भागने लगा, लेकिन पड़ोसियों ने पकड़ लिया। उन्होंने अंदर देखा तो प्रीति की लाश चादर से ढंकी मिली। इसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
balod devar murders: पति की मौत के बाद देवर बना शिकारी
प्रीति के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी अमन के भाई पप्पू सेमरे से हुई थी, जिनकी 2023 में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद अमन ने भाभी के प्रति रुचि दिखाना शुरू किया और जबरदस्ती शराब पिलाता। मां-बेटी की गैरमौजूदगी में वह घर आता-जाता था।
balod devar murders: दोनों शराब के आदि थे- पुलिस
दल्लीराजहरा CSP डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। अवैध संबंध और शादी को लेकर विवाद के चलते आरोपी ने गला दबाकर हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में BNS की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
