खिचड़ी को लेकर झगड़ा
रसड़ा के महावीर अखाड़ा निवासी संजय कुमार और उनकी पत्नी लालबुची देवी के बीच पहले भी कई बार घरेलू विवाद हो चुके थे। इस बार विवाद की शुरुआत तब हुई, जब घर में आटा नहीं होने के कारण लालबुची ने अपने दो बेटियों और एक बेटे के लिए खिचड़ी बना दी। इसके बाद संजय कुमार कहीं से आटा लेकर आया और रोटी बनाने की जिद करने लगा। इस बात पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि लालबुची ने गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से संजय के सीने पर प्रहार कर दिया। खून से लतपथ संजय को तुरंत मोहल्ले वालों ने रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Ballia domestic dispute: घरेलु विवाद में बहा खून
रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद संजय की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मऊ के लिए रेफर कर दिया। मऊ में उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। रसड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना घरेलू विवाद के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है, और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read More: 13 साल की लड़की का अपहरण, तस्करी, जबरन शादी और बलात्कार…मिस्ड कॉल ने बचाई जिंदगी
