Balaghat tiger attack – kills farmer : फफक-फफक कर रोता रहा बेटा
Balaghat tiger attack – kills farmer : बालाघाट में एक किसान की बाघ के हमले में मौत हो गई. किसान अपने खेत में था जब बाघ ने उस पर हमला कर दिया. इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है. मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया है.
झोपड़ी में से उठाखर ले गया बाघ
मध्य प्रदेश के बालाघाट वन परिक्षेत्र कटंगी के गोरेघाट सर्किल में एक किसान को बाघ ने हमला कर मार दिया. किसान अपने खेत में बनी झोपडी में बैठा था. इसी दौरान बाघ ने किसान को अपना निवाला बना लिया. वन विभाग की टीम ने किसान का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मृतक किसान परिवार को मुआवाजे दिए जाने का आश्वासन दिया गया है.
बाघ को शोर मचाकर भगाया
सुबह होने पर किसान घर नहीं पहुंचा तो उसका पुत्र खेत में झोपडी में जाकर देखा, लेकिन वह नहीं दिखाई दिया. तभी परिजन भी मौके पर पहुंचे और आवाज लगाई, पर पता नहीं चला. वह झोपडी के आगे उन्हें एक बाघ उसके पिता को खाते दिखा. बाघ को देख वो उल्टे पांव गांव में लौट आया और परिजन सहित आसपास में जानकारी दी.सभी लोग मौके पर गए और बाघ को शोर मचाकर भगाया. बाघ ने किसान के शरीर के आधे पैर को खा लिया था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन वन विभाग 11 बजे तक मौके पर नहीं पहुंच पाया.किसानों ने बताया कि गोरेघाट से समीप में जंगल लगा है. बाघ 15 दिनों से खेत में विचरण कर रहा है.
पहले भी बाघ ने किया था शिकार
कटंगी रेंज के तिरोड़ी क्षेत्र के खैरलांजी सिलारी गांव की घटना दिसंबर 2024 की थी, जब मवेशियों को चराने और खेत में हल चलाने गया. 55 वर्षीय आदिवासी किसान सुखराम पर आदमखोर टाइगर ने हमला कर अपना निवाला बनाया था. इसी तरह यह भी घटना घटित हुई है.
25 लाख का मिलेगा मुआवजा
वन विभाग के डिप्टी रेंजर ज्ञानीराम घोटफोड़े ने बताया कि शव बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कराया है. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलने वाला मुआवजा 25 लाख रुपये किया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. कुडवा में एक किसान का बाघ ने शिकार किया है. इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
Raed More:-पाकिस्तान के हैकर्स का बड़ा हमला – PDF फाइलों से साइबर अटैक
Watch Now:–फूलों की वर्षा और मंत्रोच्चारण के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट…
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
