बहराइच पटाखा हादसा: बहराइच में दीपावली की रौनक बनी ग़म की शाम: पटाखा धमाके ने ली एक युवक की जान
भीषण पटाखा धमाका, दो युवक घायल
बहराइच पटाखा हादसा: बहराइच के स्टेशन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद बालिका इंटर कॉलेज के पास लगी पटाखा की एक दुकान से दो युवक पटाखा खरीदकर लौट रहे थे। तभी उनके हाथ से पटाखों के पैकेट गिर गए, जो गिरते ही जोरदार धमाके के साथ फूटने लगे। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया।
एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
दोनों घायलों को पहले सीएचसी रिसिया पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 18 वर्षीय मनीष ने दम तोड़ दिया, जबकि 16 वर्षीय वीरेंद्र का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहराइच पटाखा हादसा: पुलिस ने किया जांच शुरू, मौत की खबर से परिवार में कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करुणाकर पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। मृतक मनीष के परिजनों में मातम छा गया है। सीओ पयागपुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
Read More: गोवर्धन असरानी का निधन – ये थी आखिरी पोस्ट
