आरोपियों को पकड़ने के लिए 200 सीसीटीवी खंगालो गए
Bagsewania Police success: खबर भोपाल से है जहां बागसेवनिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 लाख की नकबजनी का खुलासा किया। बतादें कि 200 से अधिक CCTV कैमरों, तकनीकी सहायता और मुखबिर की मदद से पुलिस ने आरोपी दिलीप भूरिया, रवि मावी और एक विधि विरोधी बालक को गिरफ्तार किया।

read more: शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित
आरोपियों से मिले चोरी के हार,डायमंड औऱ स्कूटी
मुख्य आरोपी दिलीप भूरिया पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रहा है और कमला नगर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। आरोपियों के पास से चोरी का सोने का डायमंड हार, चैन और टॉप्स बरामद किए गए, साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी ज़ब्त की गई।
मामले में और भी हो सकते हैं कई खुलासे
Bagsewania Police success: डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की और गुजरात के सूरत तक पहुंचकर दिलीप भूरिया को गिरफ्तार किया। आरोपी दिन में सूने मकानों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।
watch now: सौरभ शर्मा को लेकर पक्ष विपक्ष आमने सामने
