लूटेरी दुल्हन बागपत: बागपत में सुहागरात पर दुल्हन ने रचाया खेल, लाखों की नकदी-ज्वेलरी समेट कर हुई फरार
दो दिन की दुल्हन बनी दो लाख की लुटेरी — परिवार रह गया सन्न
लूटेरी दुल्हन बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता दुल्हन सुहागरात की रात ही परिवार को चकमा देकर फरार हो गई। साथ में ले गई दो लाख रुपये नकद और करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने। परिजनों ने जब दुल्हन को सुबह घर में नहीं पाया, तो उनके होश उड़ गए। परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।
लूटेरी दुल्हन बागपत: डेढ़ लाख देकर कराई मंदिर में शादी, फिर रातोंरात धोखा
परिवार के मुताबिक, युवक काफी समय से विवाह के लिए प्रयास कर रहा था। अंततः एक जानकार की मदद से दिल्ली के एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये लेकर मंदिर में विवाह कराया। शादी के बाद युवती को घर लाया गया और परिवार ने सभी परंपराओं के साथ उसका गृह प्रवेश कराया।
दुल्हन ले उड़ी घर की जमा पूंजी, बिचौलिया भी गायब
लूटेरी दुल्हन बागपत: शादी के दो दिन बाद ही रात्रि में दुल्हन दो लाख की नकदी और आभूषण समेटकर फरार हो गई। जब परिवार को घटना का पता चला, तो युवक ने बिचौलिए को कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। दिल्ली जाकर जब युवक ने उसके ठिकाने पर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि वह तो किराए पर रहता था और अब वहां से भी चला गया है।
पीड़ित ने दी पुलिस को तहरीर, जांच में जुटी खेकड़ा कोतवाली
घटना की सूचना खेकड़ा कोतवाली में दी गई है। थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यकतानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना लूटेरी दुल्हनों के एक संगठित गिरोह की ओर इशारा करती है, जो शादी के नाम पर युवाओं को निशाना बना रहे हैं। ऐसे मामलों में न सिर्फ युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है, बल्कि पुलिस और प्रशासन को भी ऐसे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने की जरूरत है।
Read More: कानपुर में एक दिन में पांच आत्महत्याएं, शहर में फैली मायूसी
