Bageshwar Maharaj message to Hindu daughters: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक हिंदू युवती की निर्मम हत्या के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कड़ा बयान देते हुए हिंदू बहन-बेटियों से जागरूक और सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में “लव जिहाद” जैसे षड्यंत्र चल रहे हैं और हिंदू समाज को अब जागना ही होगा।
हिंदू बेटियों को चेताया – बनो दुर्गा, बनो काली
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा, “कुछ संकुचित मानसिकता के लोग हिंदू बहनों को प्रेम के जाल में फंसाते हैं और मंसूबे पूरे न होने पर उनकी हत्या कर देते हैं।” उन्होंने बेटियों से आह्वान किया – दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन बुर्के वाली मत बनो।
read more: आपदा में दिखी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता- सिंधिया
“जिहाद के कई रूप चल रहे हैं” – शास्त्री का आरोप
बागेश्वर महाराज ने कहा कि देश में थूक जिहाद, लैंड जिहाद और लव जिहाद जैसे खतरनाक अभियान चल रहे हैं। ये हिंदू समाज को तोड़ने और कमजोर करने के प्रयास हैं, जिन्हें अब और सहन नहीं किया जा सकता।
“अभी नहीं जागे तो कभी नहीं” – बागेश्वर महाराज
शास्त्री ने कहा कि हिंदू समाज को अब चेत जाना चाहिए, क्योंकि अगर अब भी नहीं जागे, तो हर घर में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि वह अपनी बहन-बेटियों को जागरूक करें और एकजुट होकर इन साजिशों के खिलाफ खड़े हों।
जात-पात हटाओ, हिंदू एक बनो
Bageshwar Maharaj message to Hindu daughters: बागेश्वर धाम के महाराज ने समाज को एकता का संदेश देते हुए कहा, “जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।” उन्होंने हर वर्ग से आग्रह किया कि अब समय आ गया है कि संपूर्ण हिंदू समाज एकजुट हो और अपने धर्म, संस्कृति व बेटियों की रक्षा करे।
read more: Kondagaon में CAF प्लाटून-कमांडर ने खुद को गोली मार की खुदकुशी
