Contents
बोले- शालिगराम पर सख्त एक्शन ले पुलिस
Bageshwar Dham Sarkar: अपने छोटे भाई शालिगराम की गुंडागर्दी के बाद बागेश्वर सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने भाई से पूरी तरह किनारा कर लिया है. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मैं कानून के साथ हूं अपने भाई के साथ नहीं. पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त एक्शन ले.
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम ने छतरपुर के गढ़ा गांव में एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके पकड़े भी फाड़ दिए थे. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. भाई की करतूत के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ”मैं छोटे भाई के साथ नहीं कानून के साथ हूं.
Read More- Fire:भोपाल के मिलन रेस्टोरेंट में भीषण आग,10 दमकलों ने पाया आग का काबू
Bageshwar Dham Sarkar: शालिग्राम पर एक्शन ले पुलिस-पं.धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा. कि ”एक पिता के अनेक पुत्र होते हैं, लेकिन उनके गुण अलग-अलग होते हैं. सब एक जैसे नहीं होते. हम अपने भाई के इस व्यवहार से, इस प्रकार के बर्ताव से कतई खुश नहीं हूं. मैं उसके व्यवहार से दुखी हूं. इस मामले को लेकर मैं यही कहूंगा कि भारत में कानून है, हम कानून के साथ हैं, अपने भाई के साथ नहीं. कानून को कठोरता के साथ वैधानिक कार्यवाही करनी चाहिए. जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा.”
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
Bageshwar Dham Sarkar:जाने क्या था मामला
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम और उसके साथियों ने गांव में रहने वाले अपने दोस्त जीतू तिवारी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की. साथ ही एक नाबालिग लड़की के कपड़े भी फाड़ दिये. इस दौरान शालिगराम ने महिलाओं के साथ गालीगलौज भी की. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने शालिगराम समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. शालिगराम यहीं नहीं रुका, उसने व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर जीतू तिवारी को लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकी भी दी.
Bageshwar Dham Sarkar: पहले भी शालिग्राम पर हुई थी FIR
शालिग्राम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मे शालिग्राम वीडियो के माध्यम से लोगों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दे रहा है, साथ ही जयंती को भव्य तरीके से मनाने की अपील कर रहा है. वीडियो में शालिग्राम सभी हिन्दुओं एवं कट्टर हिंदुओ से एक होने की अपील कर रहा है, साथ ही हनुमान जयंती को भारत में ऐतिहासिक तरीके से मनाने की बात कह रहा है. इसके अलावा उसका लोगों से कहना है कि “सभी हिंदू भगवान की शरण में आ जाए.”
Bageshwar Dham Sarkar: दलित से की थी मारपीट
शालिगराम के खिलाफ दलित से मारपीट मामले में पहले भी मामला दर्ज हुआ था.शालिग्राम पर दलित से मारपीट, गाली-गलौज करने और कट्टा लहराने का आरोप है. जब से भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, तभी से लोगों को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार था. हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री उठ रहे इन विवादों पर साफ तौर पर कहा है कि जो करेगा वो भरेगा.