Bageshwar Dham की अपील
Bageshwar Dham: हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियों जारी कर अपने जन्मदिन पर लोगों से आने की मना किया,लेकिन धीरेंद्र शास्त्री की इस अपील का लोगों पर असर होता दिखाई नहीं दिया,जहां लाखों भक्तों की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची,और इस भीड़ का शिकार एक नाबालिग बच्ची हो गई,भीड़ के बीच नाबालिग बच्ची दब गई जिससे वो घायल हो गई घायल बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Bageshwar Dham: जानकारी के मुताबिक देश दुनिया में प्रसिद्ध बगेश्वरधाम के पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के 4 जुलाई को जन्मदिन के पूर्व से ही उनके भक्तों, दर्शनार्थियों और अनुयायियों का आने का भारी संख्या में आने का सिलसिला जारी हो चुका था जिससे धाम पर भारी भीड़ और ग़दर हो चली थी। इसी बीच परिवार के साथ आई बच्ची भीड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Read More- MP High Court: बीजेपी विधायक पर हाईकोर्ट ने लगाई 50 हजार का जुर्माना
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
Bageshwar Dham: जाने पूरा मामला
Bageshwar Dham: जानकारी के अनुसार कानपुर की रहने वाली 13 साल की चाहत पासवान (पिता- गौरीशंकर पासवान) अपने परिवार/परिजनों के साथ बगेश्वरधाम दर्शन करने पहुंची थी उसके साथ उसकी माँ माया पासवान भी थी। पर यहां भारी भीड़ और ग़दर के चलते वह धक्का-मुक्की में जमीन पर गिर गई और लोगों के पैरों तले दब गई जिससे वह घायल हो गई। जिसे परिजनों ने बमुश्किल जमीन से उठाया उसकी हालत ठीक न होने पर घायल अवस्था में देर रात ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे भर्ती कराया गया।