Contents
पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियों किया जारी
बागेश्वर धाम न आने की कही बात.
Bageshwar Dham: विश्वास और अंध विश्वास में बारीक लकीर होती है। और ये लकीर कब टूट जाती है इंसान को खुद ही नहीं मालूम चलता है। अंधविश्वास कहें या आस्था इसके आगे तमाम तरह की व्यवस्थाएं धरी की धरी रह जाती हैं। हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में जो भगदड़ हुई उसमें 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। लेकिन इसे मौत नहीं हत्या कहा जाना चाहिए क्योंकि जहां हजारों की भीड़ जमा होती है वहां उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं होती है।
Read More: बारिश में कपड़ों से आने वाली दुर्गंध से रहें सावधान
Bageshwar Dham: मौत नहीं ये हत्या!
Bageshwar Dham: हाथरस कांड ने तमाम बाबाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिनके प्रवचन सुनने और दर्शन करने लाखों लोग आते हैं। छतरपुर के बागेश्वर धाम में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के के दर्शन को। लेकिन इन हजारों, लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न तो बागेश्वर धाम कोई खास इंतजाम करता है ना ही पुलिस प्रशासन। 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मोत्सव मनाया जाना है, और इसके लिए पूरे देश से उनके भक्त बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।
Bageshwar Dham: प.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो किया जारी
छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर 4 जुलाई को श्रद्धालुओं से बागेश्वर धाम न आने की अपील की है। शास्त्री ने कहा, ‘धाम में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थीं। लेकिन लगातार बढ़ रही भीड़ की वजह से ये कम पड़ने लगी हैं। ऐसे में आप लोग हमारा जन्मदिन अपने-अपने घरों पर ही मनाएं।’
Watch this: Hathras Hadse के बाद धीरेन्द्र शास्त्री की विनती
दरअसल, उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई। कई घायल हैं। प्रशासन अब तक 121 मौतों की पुष्टि कर चुका है। इस घटना के बाद मंगलवार देर शाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम से जुड़े लोगों और श्रद्धालुओं से 4 जुलाई को यहां न आने की अपील की है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धाम आने की बात भी कही है। कहा है कि गुरु पूर्णिमा के लिए धाम पर व्यापक इंतजाम किए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। उस दिन हम आपका स्वागत करेंगे।
Bageshwar Dham: हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं धाम
बागेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी रिक्की सिंह ने कहा, ‘हर साल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लाखों लोग बागेश्वर धाम पहुंचते हैं। इस वर्ष भी उनके जन्मदिवस पर धाम में व्यापक तैयारियां की गई हैं। 1 जुलाई से ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं। धाम पर बढ़ती भीड़ और हाथरस की घटना को देखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि उनका जन्मदिन घर पर ही मनाएं।’