Contents
तंत्र-मंत्र का झांसा देकर 25 हजार रुपए ठगे
Dheerendra Shastri: बागेश्वर धाम सरकार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र शास्त्री अपने चचेरे भाई ने एक श्रद्धालु से 25 हजार रुपए की ठगी करी ली। धीरेंद्र शास्त्री के ये चचेरे भाई और मां तारा देवी का दरबार लगाते हैं.
जाप के नाम पर 25 हजार रुपए ले लिए
पं धीरेंद्र शास्त्री (Dheerendra Shastri) के भाई दिनेश गर्ग पर सागर के महेंद्र सिंह परिहार ने ठगी का आरोप लगाया है। महेंद्र सिंह ने कहा कि वो अपनी समस्या को लेकर बागेश्वर धाम गए थे। वहां टैक्सी वाले के कहने पर धीरेंद्र शास्त्री के भाई दिनेश गर्ग के बारे में पता चला। जब वे दिनेश गर्ग के यहां पहुंचे तो उन्होंने जादू-टोने से उनका नाम और एक-दो समस्या बता दी।
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें
दिनेश गर्ग ने 25 हजार रुपए लेकर जाप करेंने की बात कही, जिसमें 11 ब्रह्मण लड़कों द्वारा तांत्रिक विधि से जाप करना बताया। जब महेंद्र सिंह हवन कराने पहुंचे तो मौके पर न तो कोई जाप होता मिला और न ही 11 ब्राह्मण लड़के.
मौके पर पं. दिनेश गर्ग का बेटा प्रकाश गर्ग सामूहिक हवन करा रहा है। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो अपने रुपए मांगे तो दिनेश गर्ग ने एक दो महीने में पैसे वापस करने को कहा। अब दिनेश गर्ग न तो फोन उठा रहे हैं न पैसा वापस कर रहे हैं।
Dheerendra Shastri के चचेरे भाई हैं दिनेश गर्ग
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dheerendra Shastri) महाराज के ताऊ स्वामी प्रसाद गर्ग गंज गांव में रहते हैं। दिनेश गर्ग उनका ही बेटा है। दिनेश गर्ग बागेश्वर धाम सरकार की तर्ज पर ही पर्चा बनाने का दावा करते हैं।
Read More: रामचरितमानस बनी विश्व धरोहर, UNESCO ने दी मान्यता
अब करोड़पति दिनेश गर्ग अतिथि शिक्षक थे
कुछ दिन पहले तक दिनेश गर्ग एक अतिथि शिक्षक थे, जो अब करोड़पति हो चुके हैं यह भी एक जांच का विषय हैं। दिनेश गर्ग ने तांत्रिक विधि और हवन के नाम से लोगों से करोड़ों रुपए ले चुके हैं। देश के सभी क्षेत्रों से उनके पास भी लोग पहुंचते हैं। महेंद्र ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है। उन्होंने कहा की दिनेश गर्ग कोई जादू-टोना या तंत्र-मंत्र न कर दे इस डर से उन्होंने पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब उन्हें यकीन हो गया लोगों से 420 कर और उन्हें मूर्ख बनाकर दिनेश गर्ग जैसे लोग ठगी करते हैं।