Contents
जानें क्यों बदला प्रोग्राम,धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताई वजह
Bageshwar Dham: गुलाबी नगरी जयपुर में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार और हनुमंत कथा को कैंसिल कर दिया गया है. 30 मई से 1 जून के बीच होने वाली तीन दिवसीय कथा के आयोजन को स्थगित करने के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद जयपुर की जनता के लिए एक वीडियो जारी कर एक संदेश दिया है.
Read More: बाबा महाकाल मंदिर में हुई मारपीट
Bageshwar Dham: गर्मी के कारण नहीं हुई कथा
राजस्थान में भीषण गर्मी जमकर कहर ढहा रही है.गर्मी हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. आसमान से आग बरस रही है जिसकी वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर में सड़के सूनी और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखता है. जयपुर में भी तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है. इसे ध्यान में रखते लालचंदपुरा में होने वाली बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा को कैंसिल किया गया है.
Bageshwar Dham: ये किए थे इंतजाम
बागेश्वर धाम सरकार की कथा में करीब दो से ढाई लाख लोगों के इकट्ठा होने की खबर थी. पंडाल में 500 कूलर से 25,000 लोगों को ठंडक देने की व्यवस्था की जा रही थी. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से इस आयोजन को करने की अनुमति नहीं मिली. हालांकि अब बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद एक वीडियो जारी कर जयपुर की जनता के नाम संदेश दिया है.
Bageshwar Dham: क्या कहा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संन्यासी बाबा का जयकारा लगाते हुए कहा कि गुलाबी नगरी गोविंद देव जी और खोले के हनुमान जी की नगरी है. जहां तीन दिवसीय हनुमान कथा को प्रशासन के साथ संवाद होने के बाद अति से ज्यादा गर्मी होने के कारण स्थगित किया गया है. आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और किसी तरह की हानि ना हो.इसको देखते हुए उन्होंने प्रशासन और सरकार के निवेदन को मानते हुए इस कथा को अभी स्थगित कर दिया गया है
Read More: CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी