BAG vs NZ ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर धमाकेदार जीत हासिल की। यह मैच पकिस्तान के रावलपिंडी में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जबाव में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। टीम की जीत मे रचिन रवींद्र की भागेदारी अहम रही।
BAG vs NZ ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड का प्रदर्शन..
विल यंग 6 बाल खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए, डेवोन कॉन्वे 45 गेंद में 30 रन , केन विलियमसन 5 रन, रचिन रवींद्र 105 गेंद में 112 रन बनाए जिसमें 12 चौके 1 छ्क्का शामिल, टॉम लैथम ने 76 गेंद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्सन 21 रन और माइकल ब्रेसवेल 11 रन की नबाद पारी खेली।

रचिन रवींद्र का शतक..
रचिन रवींद्र ने 21वें ओवर में तस्कीन अहमद के खिलाफ चौका लगाया। इसी के साथ उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए। 35वें ओवर में रचिन रवींद्र ने सेंचुरी भी पूरी कर ली। 39 वें ओवर में रचिन रवींद्र 105 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए। टीम की जीत मे रचिन रवींद्र की भागेदारी अहम रही।

BAG vs NZ ICC Champions Trophy 2025: बांग्लादेश का प्रदर्शन..
ओपनिंग करने उतरे तंजीद हसन 24 गेंद में 24 रन और नजमुल हुसैन शान्तो 110 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, मेहदी हसन मिराज 13 रन, तौहीद हृदय 7 रन, मुश्फिकुर रहीम 2 रन, महमुदुल्लाह 4 रन, जाकिर अली 45 रन, रिशद हुसैन 26 रन, तस्कीन अहमद 10 रन, मुस्तफिजुर रहमान 3 रन, वहीं नाहिद राणा रन नहीं बना सके।

माइकल ब्रेसवेल को 4 विकेट मिले।
दोनों टीमों का ODI हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं, न्यूजीलैंड का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 45 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 33 मैचों में बांग्लादेश को हराया है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 11 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला बेनतिजन रहा।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान)
तंजीद हसन
मेहदी हसन मिराज
तौहीद हृदय
मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)
जाकिर अली
रिशद हुसैन
तस्कीन अहमद
मुस्तफिजुर रहमान
महमुदुल्लाह
नाहिद राणा।मान
न्यूजीलैंड की प्लेइंग- 11
मिचेल सैंटनर (कप्तान)
विल यंग
माइकल ब्रेसवेल
डेवोन कॉनवे
काइल जैमीसन
मैट हेनरी
टॉम लैथम (विकेट कीपर)
विलियम ओरूर्क
ग्लेन फिलिप्स
रचिन रवींद्र
केन विलियमसन
जैकब डफी।
