BAG vs NZ ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 6वें मैच में बंग्लादेश और न्यूजीलैंड का आमना सामना पकिस्तान के रावलपिंडी में होगा। यह मैंच सोमवार 24 फरवरी यानी की आज 2.30 बजे शुरु होगा। आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड खराब रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसमें कौन सी टीम अपना दम दिखाती है।
BAG vs NZ ICC Champions Trophy 2025: दोनों टीमो का पिछले मैच में प्रदर्शन..
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हराकर करारी शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज किया था।

बांग्लादेश
दूसरी ओर अपने पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और हार झेलने वाली बांग्लादेश का नेट रन रेट भी खराब है। उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
दोनों टीमों का ODI हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं, न्यूजीलैंड का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 45 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 33 मैचों में बांग्लादेश को हराया है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 11 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला बेनतिजन रहा।

जानिए कब, कहां, समय, मैच देखने का प्लेफार्म
बंग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच के बीच मुकाबला 24 फरवरी को पकिस्तान के करांची स्थित स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच को भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान)
तंजीद हसन
सौम्य सरकार
मेहदी हसन मिराज
तौहीद हृदय
मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)
जाकिर अली
रिशद हुसैन
तंजीम हसन साकिब
तस्कीन अहमद
मुस्तफिजुर रहमान
महमुदुल्लाह
नसुम अहमद
परवेज हुसैन इमोन
नाहिद राणा।मान
न्यूजीलैंड की प्लेइंग- 11
मिचेल सैंटनर (कप्तान)
माइकल ब्रेसवेल
मार्क चैपमैन
डेवोन कॉनवे
काइल जैमीसन
मैट हेनरी
टॉम लैथम (विकेट कीपर)
डेरिल मिचेल
विल ओ’रुरके
ग्लेन फिलिप्स
रचिन रवींद्र
नाथन स्मिथ
केन विलियमसन
विल यंग
जैकब डफी।
