Badwani गणेशोत्सव के तहत बड़वानी धोरहर में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन व एमजी रोड युवा व्यापारी संघ व एमजी रोड ओटला ग्रुप के द्वारा भगवान विट्ठल के दर्शन की प्रस्तुति दी गई
Badwani: गणेशोत्सव को लेकर पूरे जिले भर में अलग अलग स्थानो पर विभन्न अयोजन हो रहे है।इसी के तहत रात को झंडा स्थित बड़वानी धरोहर पांडाल में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।ओर साथ ही एमजी रोड युवा व्यापारी संघ व एमजी रोड ओटला ग्रुप के द्वारा भगवान विट्ठल के दर्शन की प्रस्तुति दी।
Read More- Sehore councilor by-election: निर्दलीय उम्मीदवार इशरत इरशाद पहलवान ने भाजपा और कांग्रेस को दी मात
कवियों ने देर रात तक समा बांधा
बड़वानी धरोहर के इस कवि सम्मेलन में कवि मुकेश मोलवा,विजय सिंह विद्रोही, दीपशिखा रावल,राकेश दांगी व कानू पंडित ओर जितेंद्र यादव ने रात 1 बजे तक काव्य पाठ कर उपस्थित जनसमूह को हंसाया ओर देश भक्ति की कविता सुनाई। वहीं रिमझिम बोझारो के बीच भी बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।कवियत्री दीपशिखा रावल ने मातृशक्ति पर बहोत सूंदर सूंदर कविता सुनाकर लोगों को सुनाया। कवियों ने सैनिकों पर कविताएं सुनाकर लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। वहीं हास्य और वीर रस के कवियों ने देर रात तक समा बांधा।इस बड़वानी के विधायक राजन मण्डलोई,पूर्व विधायक प्रेम सिंह पटेल,विहिप बजरंग दल के अतिशय जोशी,शुभम पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे। आयोजन समिति सदस्यों ने कवियों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया।
