Badwani बायपास स्थित शनि मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक हुए आयोजन सरसो के तेल से हुआ अभिषेक व हवन पूड़ी-चने की सब्जी की बांटी प्रसादी
बड़वानी।शनि अमावस्या पर शनिवार को बायपास स्थित शनैश्चर मंदिर में सुबह 11 लीटर सरसो के तेल से शनिदेव का अभिषेक किया गया। सवा क्विंटल आटे की पूड़ी व चने से तैयार सब्जी की प्रसादी श्रद्धालुओं को बांटी गई।आयोजनकर्ताओं ने बताया सुबह बाबा का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। शाम को फिर महाआरती की गई। इसी तरह से बायपास स्थित मंदिर में सुबह शनिदेव का अभिषेक करने के साथ ही पूजन किया गया। दोपहर 3 बजे से प्रसादी वितरण शुरू हुआ। रात 11 बजे फिर से अभिषेक कर महाआरती की गई इस दौरान कई श्रद्धालु मौजूद थे।शनि देव के दर्शन करने के लिए सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का दोनों ही स्थानों पर ताता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शनिदेव को तेल चढ़ाकर घर में सुख-समृद्धि की कामना की।
