
बड़वानी जिले के पानसेमल का मामला
Badrwani Patel Family: एमपी अजब है एमपी गजब है ऐसे ही नहीं कहते हैं दरअसल मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के पटेल परिवार में कुछ सदस्य ऐसे हैं जिनके हाथ और पैरों की उंगलियां सामान्य से कहीं अधिक हैं। इस परिवार के पांच सदस्य ऐसे हैं, जिनकी उंगलियों की संख्या 20 से अधिक है। यह स्थिति वंशानुगत है और परिवार के मुखिया शिवा पटेल के अनुसार… यह विशेषता उनके परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही है।
परिवार के लोगों में 23,24,21 उंगलियां हैं

शिवा पटेल, जो पानसेमल ग्राम पंचायत देवघर के निवासी हैं, बताते हैं कि उनके परिवार में बड़े भाई शिवदास पटेल की 23 उंगलियां हैं, जबकि करण पटेल की 24 उंगलियां हैं। इसके अलावा, गौरी करण पटेल और ऋषिका करण पटेल की 21-21 उंगलियां हैं, और कार्तिक करण पटेल के भी हाथ-पैर मिलाकर 21 उंगलियां हैं।
24 उंगलियां होने के कारण काम करने में होती है दिक्कत
करण पटेल ने इस बारे में बताते हुए कहा कि उनकी 24 उंगलियों की वजह से उन्हें चप्पल पहनने में और खेतों में काम करने में दिक्कतें आती हैं। हालांकि, शिवा पटेल का कहना है कि इस वंशानुगत स्थिति से किसी को कोई खास परेशानी नहीं है।
बीएमओ पानसेमल ने दी विषय पर अपनी राय

बीएमओ पानसेमल, अमृत बमनकर ने इस स्थिति पर अपनी राय देते हुए बताया कि उंगलियों का आपस में जुड़ना “सिनडेक्टली” और उंगलियों का अतिरिक्त होना “पोलिडेक्टली” कहलाता है। यह समस्या अनुवांशिक होती है, लेकिन इसमें कोई स्वास्थ्य संबंधी जोखिम नहीं होता। कुछ लोग इसे लेकर झिझक महसूस कर सकते हैं, लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। सर्जरी के जरिए इस स्थिति को ठीक भी किया जा सकता है।
पटेल परिवार बना चर्चा का विषय(Badrwani Patel Family)
Badrwani Patel Family: बतादें की बड़वानी जिले के पटेल परिवार अब चर्चा का विषय बन गया है और दर्शाता है कि वंशानुगत गुण किस तरह से पीढ़ी दर पीढ़ी चलते रहते हैं।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app