badrinath kapat opening date 2026: चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल से 11 दिन पहले खुलेंगे. पिछले साल, 2025 में गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को बंद किए गए थे। इसके अगले दिन यमुनोत्री धाम के कपाट भी विधिवत रूप से बंद कर दिए गए। बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकालीन पूजा के लिए बंद किए गए थे। इस दौरान धाम में दर्शन बंद रहे और जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में शीतकालीन पूजा चली।
कब खुलेंगे कपाट
बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को सुबह 6:15 बजे खोले जाएंगे. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया यानी 19 अप्रैल को खुलेंगे.
राजमहल में तय हुआ मुहूर्त
बसंत पंचमी पर नरेंद्र नगर राजमहल में परंपरागत विधि-विधान से तिथि घोषित की गई. टिहरी महाराज की कुंडली देखकर राजपुरोहित ने शुभ मुहूर्त निकाला.
badrinath kapat opening date 2026: डोली यात्रा
18 अप्रैल को मुखवा से मां गंगा की डोली और 19 अप्रैल को खरशाली से मां यमुना की डोली रवाना होगी.
