Badrinath Dham Opening Dates: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हो चुकी है। 23 अप्रैल को सुबह 6:15 बजे खोले जाएंगे। परंपरा के मुताबिक वसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में राज पुरोहित ने पंचांग गणना कर कपाट खोलने की तिथि और मुहूर्त की घोषणा की।

टिहरी राजपरिवार निभा रहा परंपरा
टिहरी राजपरिवार सदियों से इस परंपरा को निभा रहा है। इस बार यात्रा की तैयारियों के तहत 7 अप्रैल को गाडू घड़ा-तिल के तेल की परंपरा निभाई जाएगी, जिसे बद्रीनाथ की यात्रा तैयारियों का अहम हिस्सा माना जाता है।
कब खुलेंगे बाकी धाम के कपाट?
इधर, चमोली में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसकी तिथि गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना के बाद घोषित हुई। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं, जबकि केदारानाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा महाशिवरात्रि के दिन होगी।
Badrinath Dham Opening Dates: बद्रीनाथ में मास्टर प्लान
बद्रीनाथ धाम में PM नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत मास्टर प्लान पूरा होने के बाद धाम परिसर बड़ा दिख रहा है। ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्देश्य अगले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए धाम को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है। करीब 424 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को अप्रैल 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा, ताकि अगली चारधाम यात्रा से पहले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाए मिल सकें। यह मास्टर प्लान 85 एकड़ क्षेत्र में 3 चरणों में लागू किया जा रहा है।
