Baby Elephant Viral : तीन फिट गड्ढे में गिर गया था जम्बो
Baby Elephant Viral : नहर पार करते हुए बेबी एलीफेंट तीन फिट गहरे गड्ढे में गिर जाता है. गड्ढे में गिरा नन्हा हाथी हाथियों के दल की मुखिया हथिनी के हल्के सहारे से गड्ढे से बाहर आ जाता है. नन्हें हाथी के इस कारनामे को वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है.जो जमकर वायरल हो रहा है.
नन्हें हाथी का रेस्क्यू
मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में एक नन्हें हाथी का रेस्क्यू वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथियों के साथ झुंड में चल रहा एक नन्हा हाथी चलते हुए एक गड्ढे में गिर जाता है. नन्हे हाथी गड्ढे से निकलने की कोशिश और उसमें कोशिश में सफल होने का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
बार-बार कोशिशों करता नन्हा हाथी
धर्मजयगढ़ वन मंडल के क्रोंधा का है, जहां 15 हाथियों का एक दल जंगल में विचरण कर रहा था, तभी नहर के पास गुजरते हुए हाथियों के झुंड में शामिल एक नन्हा हाथी तीन फिट गहरे एक गड्ढे में गिरकर फंस जाता है. बार-बार कोशिशों के बाद भी नन्हा हाथी गड्ढे से निकलने में असफल हो जाता है.
कैमरे में कैद हुआ से मनमोहन वीडियो
वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से बनाए इस मनमोहन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दल की मुखिया हथिनी नन्हें हाथी को गड्ढे से निकलने में मदद करती है. गड्ढे में गिरे नन्हें हाथी को मादा हाथी का हल्का सा सहारा मिलता है और नन्हा हाथी गड्ढे से निकलने में कामयाब हो जाता
Watch Now:- Nation Mirror पर भोपाल नगर निगम कमिश्नर Exclusive Interview
Read More:- PACL Scam : राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के घर ED की रेड, 19 ठिकानों पर छापा
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
