छावनी में तब्दील इलाका
इस घटना ने बंगाल में सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। बाबरी के शिलान्यास के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बेलडांगा और उसके आसपास सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स, BSF, स्थानीय पुलिस की कई टीमों समेत 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। वहीं कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से पहले ही मना कर दिया था, जिसके बाद हुमायूं कबीर के हौसले बुलंद नजर आए।

Babri Masjid Bengal Controversy: अल्लाहु अकबर के नारे
हुमायूं कबीर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंच पर मौलवियों के साथ फीता काटकर औपचारिकता पूरी की। इस दौरान नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर के नारे लगे।इस कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। साथ ही लोगों ने चंदा भी इकठ्ठा किया।

300 करोड़ का बजट
TMC विधायक हमायूँ कबीर का बड़ा ऐलान , ” बाबरी मस्जिद को बनाने का बजट 300 करोड़ रखा गया है जिसे बाद मे बढ़ाया जा सकता है , बाबरी मस्जिद के साथ साथ यहां मेडिकल कॉलेज , हॉस्पिटल , लाइब्रेरी , पार्क और हेलीकाप्टर उतरने के लिए एक हेलीपैड भी बनाया जायेगा “
‘हिंसा भड़काने की साजिश’
Babri Masjid Bengal Controversy: बता दे कि, कार्यक्रम से पहले हुमायूं ने कहा था कि हिंसा भड़काकर कार्यक्रम को बाधित करने की साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन बेलडांगा में मस्जिद की नींव रखी जाएगी। कोई भी इसे रोक नहीं सकता। हम कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे।
