
Baba Siddique:बाबा सिद्दीकी का रायपुर से भी रहा राजनीतिक रिश्ता
लोकसभा में रायपुर सीट के कांग्रेस प्रभारी थे बाबा सिद्दीकी
विधानसभा चुनाव में भी संभाली थी चुनाव प्रचार की कमान
Baba Siddiqui:महाराष्ट्र के राजनेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। NCP नेता बाबा सिद्दीकी का छत्तीसगढ़ से भी राजनीतिक नाता रहा। 2023 के विधानसभा चुनावों में उन्हें रायपुर में अहम जिम्मेदारी देकर कांग्रेस ने भेजा था।
Baba Siddiqui:लोकसभा चुनाव में प्रभारी थे बाबा
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए, रायपुर सीट का प्रभारी बनाया था। बाबा सिद्दीकी का सितंबर और नवंबर में रायपुर दौरा हुआ था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें की। तस्वीरें खिंचवाईं। देवेंद्र नगर के पास बने नमस्ते चौक पर चाय की चुस्कियों के साथ नेताओं संग गप लड़ाते दिखे थे।
Baba Siddiqui:जाने क्या हुआ शनिवार की रात
मुंबई में बाबा सिद्दीकी शनिवार रात करीब 9.15 बजे ऑफिस से निकले थे। जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त वे अपने दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे। तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- दो आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें से एक यूपी का है, दूसरा हरियाणा का है। तीसरा आरोपी फरार है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे। अजित पवार ने भी अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए।