दान पेटी में बाबा के भक्त ने किया गुप्त दान
पुजारी और प्रबंध समिति हैरान

Mahakal Temple: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की दान पेटी से ऐसी नायाब चीज निकली जिसे देखकर मंदिर प्रशासन और पुजारी हैरान रह गए.दान पेटी में बाबा के भक्त ने अमेरिकन डॉलर से बनी माला दान किया,
Mahakal Temple: बाबा को अर्पित की डॉलर की माला

महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु बाबा महाकाल को अपनी आस्था और श्रद्धा से दान करते हैं. कई भक्त गुप्त रूप से दान करते हैं. हाल ही में एक अनन्य भक्त ने अमेरिकन डॉलर से बनी माला भगवान महाकाल को अर्पित की, जिसमें 200 से अधिक डॉलर के नोट लगे हैं.
Mahakal Temple: मामला में 200 अमेरिकन डॉलर
भगवान महाकाल को अर्पित की, जिसमें 200 से अधिक डॉलर के नोट लगे हैं.मंदिर के पुजारियों ने अमेरिकन डॉलर से बनी माला भगवान महाकाल को अर्पित की. मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि दान की यह परंपरा न केवल श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को दर्शाती है, बल्कि महाकाल मंदिर की गरिमा को और अधिक बढ़ाती है.
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=JqksKPzRrn8
