“बागेश्वर धाम बनाएगा ‘बागेश्वर सेना’”
Baba Bageshwar: खबर मप्र के छतरपुर जिले से है जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मांतरण को रोकने के लिए ‘बागेश्वर सेना’ बनाने का ऐलान किया है…आपको बतादें कि इस सेना के जरिए देशभर के आदिवासी समुदाय को जोड़ा जाएगा और उन्हें सनातन धर्म की शिक्षा दी जाएगी। बाबा बागेश्वर महाराज ने कहा कि इस सेना का उद्देश्य आदिवासियों को हिंदू मिशनरियों के लालच से बचाना और उन्हें धर्म विरोधियों से दूर रखना है जिससे हिंदू धर्म को बचाया जा सके और हिंदू राष्ट्र की स्थापना की जा सके।
“हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ”
Baba Bageshwar: इसके अलावा बाबा बागेश्वर महाराज ने महाकुंभ के दौरान रील्स बनाने और वायरल करने के मुद्दे पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कुंभ का मुख्य उद्देश्य भटक रहा है और वहां रील्स के बजाय रियल होना चाहिए। उनका मानना है कि इस अवसर पर यह चर्चा होनी चाहिए कि कैसे देश को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए और जो मुसलमान और ईसाई धर्म छोड़ चुके हैं उन्हें फिर से हिंदू धर्म में वापसी का मार्ग दिखाया जाए। बाबा बागेश्वर महाराज ने कहा कि वह कुंभ में शामिल होंगे और गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे।