Contents
आदिवासियों को पढ़ाया सनातन का पाठ
Baba Bageshwar: मध्यप्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे.जहां उन्होंने आदिवासा बाहुल्य ग्राम पटोरी में गणेश पूजन के साथ कार्यक्रमं की शुरुआत की.और आदिवासियों को सनातन का पाठ पढ़ाया
Read More: आज का राशिफल : जानिए ! प्यार, व्यापार, नौकरी, परिवार और पढ़ाई का हाल
Baba Bageshwar: आदिवासियों के बीच पहुंचे पं.धीरेंद्र शास्त्री
छत्तरपुर के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पटोरी में आयोजित छात्र – छात्रा वनवासी जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे और योजनाऐं के बारे बताया गया। वहीं इसी कार्यक्रम में हजारों आदिवासीयों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने गणेश पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
Baba Bageshwar: ग्रामीणों ने किया बागेश्वर सरकार का स्वागत
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विधायक राजेश शुक्ला और आदिवासी समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने लगभग दो घंटे तक आदिवासी समुदाय एवं आमजनों को हिंदू संस्कृति और धर्म के बारे में समझाया, और उपस्थिति जनसमुदाय से धर्म से जुड़ी प्रश्नोत्तरी कर धार्मिक जबाब दिए।
Watch this: Abhinav Arora: Reel मास्टर की Real स्टोरी
Baba Bageshwar: हिंदुओं को एकजुट रहने का किया आव्हन
महिलाओं को नशे के खिलाफ एक जुट होकर विरोध करने नारायणी सेना बनाने की बात कही। इसके साथ ही इस आदिवासी समागम आए लोगों को यह भी बताया गया कि अगले माह में बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक हिंदू एकता के लिए पैदल यात्रा निकाली जा रही है जिसका संदेश भी दिया गया।