
Moksha statement:
Moksha statement: खबर यूपी के प्रयागराज से है जहां महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गहरी नाराजगी जताई है। आपको बतादें कि उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री किसी की मौत को मोक्ष बता रहे हैं, तो खुद ही महाकुंभ में आकर मोक्ष क्यों नहीं प्राप्त कर लेते। शंकराचार्य ने आरोप लगाया कि शास्त्री ने यह बयान मामले को हल्का बनाने और कुछ लोगों को खुश करने के लिए दिया है, लेकिन उनका यह बयान पीड़ित परिवारों के लिए बेहद आपत्तिजनक है।
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
Moksha statement: बतादें कि शंकराचार्य का कहना है कि मौत पर पीड़ित परिवारों के साथ दुख बांटना चाहिए, न कि उनका उपहास करना। इस बयान से वे दुखी हो रहे हैं और इसे सही नहीं ठहराया जा सकता।
पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने भी दी प्रतिक्रिा
Moksha statement: इसके अलावा परमहंस पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संत और कथावाचक को इस तरह के बयान से बचना चाहिए क्योंकि इससे लोगों को और तकलीफ होगी। शिवयोगी महाराज ने कहा कि लोग इतने गुस्से में हैं कि वे धीरेंद्र शास्त्री को मोक्ष दिलाने की बात कर रहे हैं।
विपक्ष को रास नहीं आया बजट, BJP ने किया पलटवार
Moksha statement: बतादें कि संतों ने इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि यह बयान न केवल पीड़ित परिवारों का उपहास करने जैसा है, बल्कि इसे वापस लिया जाना चाहिए और दुख व्यक्त किया जाना चाहिए।