Ayushman Wife Tahira Cancer Again: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग औऱ गाने के चलते उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है, वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, ऐसे में उनकी पत्नी ताहिरा को फिर से ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सामने आ रही है, उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप एक राइटर और डॉयरेक्टर हैं, जो सोशल मीडिया में पोस्ट के जारिए अपने लाइफ की अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं, ऐसे में उनकी एक पोस्ट ने सोशल मीडिया में खलबली मचा दी है।
Read More: Jacqueline Kim Mother Death: जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन…
View this post on Instagram
Ayushman Wife Tahira Cancer Again: ताहिरा ने पोस्ट कर दी जानकारी..
एक्टर की वाईफ ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद से इस बात की पुष्टी हो चुकी है, कि वो 7 साल बाद फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं है, उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें लिखा हुआ है कि- ‘सेवन ईयर इच या द पॉवर ऑफ रेगुलर स्क्रीनिंग’ – ये नजरिया है। मैं दूसरी चीज पर यकीन करना चाहती हूं और सभी को रेगुलर मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरे लिए राउंड 2… लेकिन अभी भी हिम्मत है।’

पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि-
“जब जिंदगी आपको नींबू देता है तो नींबू पानी बनाइए। जब जीवन बहुत उदार हो जाता है और उन्हें फिर से आपके सामने फेंकता है, तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़े और काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो और शांति से पी जाओ। क्योंकि एक तो वो बेहतर ड्रिंक है, और दूसरा- आप जानते हो कि आप फिर से पूरी जान लगा दोगे❤️”
आगे लिखा कि- ‘विडंबना यह है कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें ❤️
#पूरी तरह से आभार 🙏’
2018 में भी ताहिरा हुई थी कैंसर का शिकार..
आपको बता दें कि, इसके साल 2018 में 7 साल पहले भी ताहिरा कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। उन्हें पहले भी ब्रेस्ट कैंसर ही हुआ था। वहीं, एक बार फिर से उन्हें इस बीमारी से जूझना पड़ रहा है।

इस पोस्ट पर पति अयुष्मान और देवर ने बढ़ाई हिम्मत..
ताहिरा के इस पोस्ट पर पति आयुष्मान खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरी हीरो❤️, वहीं देवर अपारशक्ति खुराना ने लिखा कि -‘Big tight hug bhabhi! We know Tussi ainu viii lamaaa paa laaonge ❤️’
View this post on Instagram
Ayushman Wife Tahira Cancer Again: इसके साथ कई सेलेब्स और यूजर्स ने कमेंट कर जताई चिंता..
ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि- ‘With you all the way my friend. You beat all of us at bowling and you will beat this too. Love you loads ❤️❤️’, वहीं दूसरे ने लिखा कि- सोनाली बिंद्रे ने लिखा- ‘No words baby! Just sending love strength and prayers ❤️’, फेमस डॉसर मोहनशक्ति ने कहा- ‘Tyra banks 🫶🏼 Love you 🫂 Nothing is stronger than you 🌸’, अनन्या पांडे कि मां ने कहा कि- ‘More Power to you ❤️sending love’
वहीं एख यूजर ने लिखा कि– ‘You are stronger than you know, all will be well! And He is watching over you, keep the faith, love n hugs❤️’, वहीं दूसरे ने लिखा कि – ‘Dhairon duaayain aap kay liyay, Tahira. You are a force to reckon with!
Insha Allah, this shall be a distant memory soon. Stay strong and rock solid on your faith in God’।
