Contents
सीएम मोहन ने वीडियो कॉल कर की तरीफ
वारिश खान ने जान पर खेलकर बचाई 7 लोगों को जान
Pride of MP: अपनी जान पर खेलकर 7 लोगों की जान बचाने वाले वारिश खान से सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर बात कर उनकी हिम्मत की सराहना करते हुए उन्हे प्रदेश का गौरव बताया और 1 लाख रुपये की सम्मान राशि से सम्मानित किया.
Pride of MP: सीएम मोहन यादव ने वारिश खान से की बात
ब्यारा निवासी प्लंबर वारिस खान की बहादुरी से मुख्यमंत्री मोहन इतना प्रभावित हुए कि वीडियो कॉल कर वारिस खान से उसका हाल जाना और उसकी बहादुरी के लिए खूब प्रशंसा की. शिवपुरी परिवार के 7 लोगों को बचाने के लिए वारिस को मध्य प्रदेश का गौरव बताया और प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपए देने की घोषणा की.
Pride of MP: दुर्घटना के शिकार परिवार की बचाई जान
राजगढ़ जिले के एमबी रोड हाइवे पर गुरुवार को एक कार पलटकर खाई में गिर गई. कार में एक ही परिवार के कुल सात लोग सवार थे, सभी की जान दांव पर लगी थी, तभी वहां से अपनी बाइक से गुजर रहे प्लंबर वारिस खान किसी देवदूत की तरह आए और सड़क दुर्घटना के शिकार हुए परिवार के सभी सात सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया. प्लंबर वारिस खान ने दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे परिवार को बाहर सुरक्षित निकालने के लिए बहुत ही सूझबूझ का परिचय दिया और बंद कार से पीड़ितों का बाहर निकालने के चोट लगने की परवाह किए बिना अपने हाथों से कार के शीशे तोड़े और एक-एक करके सभी सुरक्षित बाहर ले आए.
Pride of MP:सीएम ने वारिश की बहादुरी की तारीफ
सीएम मोहन यादव ने वारिस खान को वीडियो कॉल करके पहले कुशलक्षेम पूछा और बहादुरी की प्रसंशा करते हुए वारिस खान को मध्य प्रदेश का गौरव बताया. वारिस खान के साहस पर सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि, वारिस आपने बहुत अच्छा काम किया है. मुसीबत के समय में एक दूसरी की सहायता करना ही सच्ची मानवता है. आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी, आप मध्य प्रदेश के गौरव हैं.
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=qLg8nBxH5-E