Avneet Rumoured boyfriend Video Viral: गणेश चतुर्थी के पहले दिन हर जगह हर्षोउल्लास देखने को मिला। लोग बप्पा की भक्ति में डूबे दिखाई दिए। ऐसे में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और कम उम्र में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर मुंबई के फेमस लालबागचा राजा पंडाल भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंची । जब वहां से बाहर निकली तो चारो तरफ काफी भीड़ थी, ऐसे में अवनीत कौर का हाथ पकड़े उनके रुमर्ड बॉयफ्रैंड दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अवनीत की केयर करते दिखे रुमर्ड बॉयफ्रेंड …
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राघव शर्मा अवनीत कौर को भीड़ से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अवनीत को अपने हाथों के घेरे में लेकर लगातार प्रोटेक्ट किया। वहीं, जैकलीन भी उनके साथ दिखाई दीं। लेकिन उन्होंने शांति और मुस्कुराहट बनाए रखी।
View this post on Instagram
वीडियो में राघव शर्मा ने अवनीत का हाथ पकड़कर रखा हुआ है। दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहें हैं। अवनीत ने पर्पल कलर का बेहद खूबसूरत शूट पहन रखा है, और कानों में झूमके उनके माथे का तिलक उनके चेहरे पर चार – चांद लगा रहा है। उनका और जैकलीन का सादगी भरा लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। दोनों ही एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ – साथ अपने लुक के लिए काफी फेमस हैं।

वीडियो से बढ़ीं डेटिंग की चर्चाएं…
राघव और अवनीत के रिश्ते को लेकर पहले से ही चर्चा थी। हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा। लेकिन भीड़ में राघव का अवनीत को बचाना और उनकी सुरक्षा करना फैंस को काफी प्यारा लगा। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो उनके रिश्ते की गवाही दे रहा है।

पंडाल की व्यवस्था पर सवाल…
हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने और रास्ता बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन संकरी गलियों के कारण बाहर निकलना मुश्किल रहा। काफी जद्दोजहद के बाद जैकलीन और अवनीत सुरक्षित बाहर निकल सकीं। इस घटना के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए।
जैकलीन और अवनीत के प्रोजेक्ट्स..
जैकलीन हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं और अब वह अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन और दिशा पाटनी के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखेंगी। वहीं, अवनीत कौर अपने टीवी और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।
