
Australia Squad: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम घोषित, वॉर्नर और ग्रीन टूर्नामेंट से बाहर
Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे नए चेहरे शामिल किए हैं, दोनों को पहली बार किसी ICC इवेंट के लिए खेलेंगे।
Read More: IPL 2025: IPL के 18वें सीजन का ऐलान, 21 मार्च से होगा शुरू
नाथन एलिस को BBL का मिला फायदा
टीम का सिलेक्शन सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि पाकिस्तान और UAE में हो रहे टूर्नामेंट में टीम में बेलेंस हो। BBL 14 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले नाथन एलिस को भी टीम में जगह दी गई है। शॉर्ट, हार्डी और एलिस की तिकड़ी ने 14 महीने पहले वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम से डेविड वार्नर, कैमरन और सीन एबॉट की जगह ली है।
Australia Squad: वॉर्नर और ग्रीन टूर्नामेंट से बाहर
Australia Squad: वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं ग्रीन पीठ की सर्जरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं। टीम की कप्तानी पैट कमिंस को ही सौंपी गई है, हालांकि उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट लग गई थी। इसके अलावा कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए श्रीलंका दौरे पर नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमोजूदगी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी कर सकते हैं।