Aus vs SA T20: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक T20 मैच में आखिरी गेंद तक रोमांच देखने को मिला। ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से जीत दिलाई और सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। आखिरी 2 गेंद पर 4 रन की जरुरत थी और मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप लगाकर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई।
मुश्किल हालात में मैक्सवेल का दम…
जब मैक्सवेल क्रीज पर आए, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 88 रन था। टिम डेविड आए लेकिन वो महज 17 रन बनाए, लेकिन 14वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद मैक्सवेल ने अकेले जिम्मेदारी संभाली और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।
https://t.co/VGawoQoLHz
Aus v RSA H/L’s from the 3rd and final game of the T20I series in the Northern territory
Aus won due to Maxwell magic, takes the series by 2-1— ABHIJIT NAIR 🏏🇦🇺 (@Rahul_bill) August 16, 2025
मिचेल मार्श की शानदार फिफ्टी…
173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। हालांकि, ट्रेविस हेड बड़ी पारी नहीं खेल सके और 18 गेंदों पर सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए।
🚨live 3rd T20 aus vs sa🚨
Tim David’s 52-ball 83 lit up the first T201. Dewald Brevis’ 125 not out off 56 shot the lights out in the second. pic.twitter.com/DSm86ywxZo— Shahrukhkhan (@Aryank776) August 16, 2025
साउथ अफ्रीका की दमदार गेंदबाजी…
टीम की ओर से कॉर्बिन बॉश सबसे सफल गेंदबाज रहें, जिन्होंने 3 विकेट झटके। कागिसो रबाडा और क्वेना मफाका ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान एडन मार्करम ने 1 विकेट लिया।
🚨A great day for SuperKings in SA VS AUS 3rd T20I🥵 !!..
Dewald Brevis – 53(26) 6-sixes & 1 foure
Nathan Ellis shines with a triple haul in his 4 overs 💥 !!.. pic.twitter.com/QwmJmavAF0
— TheXReplier (@ReplySensei) August 16, 2025
साउथ अफ्रीका की पारी पर नजर…
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
1. डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाए।
2. रासी वेन डर डुसेन 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
3. ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ऐलिस ने 3 विकेट लिए, जबकि एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट झटके।
