AUS vs WI 5th T20 Result: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। 29 जुलाई मंगलवार को बासेटेरे में खेले गए 5वें मुकाबले में मेजबान टीम को 3 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है।
Read More: AUS vs WI T20 Match: चौथे T20 में ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया!
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ इंडियन टीम 20 में 170 रन बनाकर सिमट गई वहीं टारगेट का पीछे करना उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया।
Australia once again chase the West Indies down for a 5-0 T20I series victory 👏#WIvAUS scorecard 📝 https://t.co/0cpJqc49J5 pic.twitter.com/GBkDMnvJ9w
— ICC (@ICC) July 29, 2025
वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत…
वेस्टइंडीज की टीम की ओर से शाई होप ने 14 रन, ब्रैंडन किंग 11 रन, पावरप्ले में टीम ने 3 विकेट खोकर 49 रन बनाए। 10 ओवर के बाद 4 विकेट पर 84 रन बना पाई। केसी कार्टी 1 रन, रदरफोर्ड ने 17 गेंद में 35 रन, शिमरोन हेटमायर ने 31 गेंद में 52 रन, जॉसन होल्डर 20 रन, रोमारियो शेपर्ड 8रन, मेथ्यू 15 रन, जोसेफ 3 रन, अकील हुसैन 11 रन और जेडिया ब्लेड्स 1 रन बनाए, टीम महज 170 रन बनाकर ही सिमट गई।
Australia won the series by 5-0. What an amazing performance by Aussies on away series. #WIvsAUS pic.twitter.com/tjdmtafG8m
— Muhammad Irfan 🇦🇺 (@IrfiLuck) July 29, 2025
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके। नाथन एलिस ने 3.2 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बल्लेबाजी…
टारगेट पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है, ग्लेन मैक्सवेल 12, जोश इंग्लिश 23 रन और मिशेल मार्श 25 रन बनाकर आउट, टीम के 67 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे, लेकिन फिर ग्रीन, डेविड और ओवेन की बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिला दी।
टीम से ग्रीन 14 गेंद में 35 रन, मिशेल ओवेन 29 गेंदों में 63 रन बनाए, ग्रीन ने 18 गेंदों में 32 रन की शानदार पारी खेली। टीम ने 17 ओवर में टारगेट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन की शानदार गेंदबाजी, उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट झटके।
