aus vs pak t20 2024: लगातार फेरबदल, हर रोज़ उथल-पुथल और एकजुटता की कमी का असर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर साफ देखा जा सकता है। एक समय टी20 क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीम मानी जाने वाली पाकिस्तान का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से गिरता जा रहा है। लेकिन साल 2024 ने इसे सबसे बुरा दौर बना दिया। बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, और शाहीन शाह अफरीदी जैसे बड़े नामों के बावजूद, टीम आपसी तालमेल की कमी और विवादों के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुई है। नतीजा यह है कि पाकिस्तान ने इस साल टी20 मैच हारने के मामले में छोटे-छोटे देशों जैसे मालदीव, मंगोलिया और नेपाल को भी पीछे छोड़ दिया है।
Contents
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्लीन स्वीप
पाकिस्तान की इस स्थिति की ताज़ा झलक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखने को मिली। होबार्ट में तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने महज 117 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के तीनों मैच जीतकर पाकिस्तान का पूरी तरह से सफाया कर दिया।
सबसे ज्यादा हारने वाली फुल मेंबर टीम
होबार्ट में मिली हार 2024 में पाकिस्तान की 13वीं टी20 हार थी, जिससे वह इस साल सबसे ज्यादा मैच हारने वाली फुल मेंबर टीम बन गई। इस आंकड़े ने पाकिस्तान को ओमान जैसी टीम के बराबर ला दिया, जो 13 मैच हार चुकी है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने मंगोलिया, म्यांमार, और मालदीव जैसी टीमों को भी पीछे छोड़ दिया, जिनकी क्रिकेट जगत में कोई खास पहचान नहीं है।
टीम इंडिया से तुलना में कमजोर
2024 में पाकिस्तान ने कुल 22 टी20 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 7 जीते, जबकि 13 में हार मिली और 2 मैच बेनतीजा रहे। इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 2 मैच गंवाए और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता। पाकिस्तान का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि अमेरिका जैसी नई टीम से हारकर वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया।
आगे की राह मुश्किल
अब पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए अगर वहां भी हार का सामना करना पड़ा तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।