AUS vs WI T20 Match: बासेटेरे में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को जीत में अहम भूमिका निभाई।
Read More: FIDE Women’s World Cup 2025: हम्पी-दिव्या का पहला गेम ड्रॉ, पहली बार फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी!
आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने19.2 ओवर में 7 विकेट गवाकर टारगेट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
💥 WI’s batting blitz before the rain!
West Indies: 203/9 (19.2) ⚡️Rain stops play, but the damage is done!
🔥 Rutherford 31(15)
🔥 Powell 28(22)
🔥 Shepherd 28(18)
🔥 Holder 26(16)🎯 Zampa: 4-0-54-3
💪 Hardie & Bartlett: – 2 wickets each🛑 Australia need 204… weather… pic.twitter.com/HDxtTg7QSN
— Film To Finale (@FilmtoFinale) July 27, 2025
वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब…
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। शुरुआती सात ओवर में 67 रन पर चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड (31), रोवमैन पॉवेल (28), रोमारियो शेफर्ड (28) और जेसन होल्डर (26) की पारियों से टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 205 रन बनाए।

एडम जम्पा रहे सबसे सफल गेंदबाज…
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने 4 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आरोन हार्डी, सीन एबॉट और जेवियर बार्टलेट ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इंग्लिश और ग्रीन ने दिलाई जीत…
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मिचेल मार्श दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद जोश इंग्लिश ने पहले ग्लेन मैक्सवेल और फिर कैमरन ग्रीन के साथ अहम साझेदारियां निभाईं।
इंग्लिश और मैक्सवेल ने दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 66 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लिश और ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 24 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी की। इंग्लिश ने 30 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल है। मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 47 रन जड़े, इसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल और ग्रीन ने 36 गेंदों पर नाबाद 55 रनो की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए, साथ ही टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 3 विकेट झटके।
