AUS vs SA WTC Final: WTC 2025 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरु होगा। यह मैच 11 से 15 के बीच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
Read More: IND vs ENG Test Match: इंग्लैंड को बड़ा झटका! इस स्टार तेज गेंदबाज का पहले मैच में खेलना मुश्किल…
पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में दोनों टीमें…
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के तीसरे साइकल में साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 69.44% पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 67.54% पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में एंट्री ली।

दो साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में फिर आमने-सामने…
दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में अब तक टॉप-2 में बनी हुई हैं। करीब दो साल बाद दोनों का टेस्ट फॉर्मेट में आमना-सामना होने जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमें 2022-23 के WTC सीजन में आमने-सामने आई थीं।
ऑस्ट्रेलिया मौजूदा (डिफेंडिंग) चैंपियन है और खिताब को बरकरार रखने की कोशिश में है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार WTC फाइनल जीतने वाली तीसरी टीम बनने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। इससे पहले 2 फाइनल में भारत उपविजेता रहा 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था।
भारत आखिरी दो सीरीज हारकर बाहर…
इस सीजन में भारत ज्यादातर समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना रहा, लेकिन आखिरी दो सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उसका प्रतिशत 50% रह गया और वह तीसरे स्थान पर खिसक गया।।
WTC 2025 फाइनल की विजेता टीम को 30 करोड़ रुपए..
ICC ने हाल ही में WTC फाइनल के लिए इनामी राशि में बड़ी बढ़ोतरी की है।
1. विजेता टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपए) मिलेंगे।
2. रनर-अप को 2.16 मिलियन डॉलर (करीब 18.49 करोड़ रुपए) की राशि दी जाएगी।
रिजर्व डे रखा गया 16 जून…
WTC 2025 फाइनल के लिए 16 जून को रिजर्व डे घोषित किया गया है। यदि 5 दिनों के अंदर खराब मौसम या किसी अन्य कारण से समय की भरपाई नहीं हो पाई और अंतिम दिन तक कोई नतीजा नहीं निकला, तो मैच रिजर्व डे पर आगे बढ़ेगा।

दोनों टीमों का हेड टू हेड…
WTC के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बीच अब तक दोनों के बीच 123 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से महज 26 मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिली तो वहीं 54 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। और दोनों के बीच 21 मैच ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच पहला मैच सन 1902 में खेला गया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरियन (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।
