AUS vs SA Womens WC 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल लाइन-अप तय हो चुका है। सेमीफाइनल में मेजबान भारत की भिड़ंत सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी। 25 अक्टूबर को खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुआ, जहां साउथ अफ्रीका की टीम महज 97 रन बनाकर सिमट गई। और ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।
Read More: IND vs BAN Womens WC: नवी मुंबई में भारत की बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, प्लेइंग-XI में बदलाव संभव…
साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई…
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी। वहीं पहले बल्लेबाजी करती हुई साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन वोल्वार्ट 31 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद एक – एक करके पूरी टीम ताश की पत्तो की तरह बिखर गई। इसमें ब्रिट्ज ने 6 रन, एनेरी डेकेरेसन ने 5 रन, सुने लुस ने 6 रन, मारिजन कैप और क्लो ट्रायोन 0-0 रन बनाकर आउट हो गईं।
Australia dominate South Africa to finish atop the #CWC25 table 🥶#AUSvSA 📝: https://t.co/oETD8RZ5cs pic.twitter.com/sAnoon9VCd
— ICC (@ICC) October 25, 2025
साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज सिनालो जाफ्ता ने बल्ले से थोड़ी उम्मीद जगाई। उन्होंने नदीन डी क्लर्क के साथ साझेदारी करते हुए टीम को 100 के करीब पहुंचाया। जाफ्ता ने 29 रन और डी क्लर्क ने 14 रन बनाए। लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम 97 रन पर ढेर हो गई।

अलाना किंग ने उड़ाए विकेटों के बवंडर…
ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर 7 विकेट झटके। उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया।
मेगन शट, किम गार्थ और एश्ले गार्डनर को 1-1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत जीत…
98 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम से फीबी लिचफील्ड 5 रन, एलिस पेरी 0 रन बनाकर आउट हो गईं। 11 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद जॉर्जिया वोल और बेथ मूनी ने टीम को संभाला। दोनों ने मिलकर 50 रन की साझेदारी की। फिर बेथ मूनी ने 42 रन, जॉर्जिया वोल ने 38 रन (नाबाद) और एनाबेल सदरलैंड ने 10रन बनाए17वें ओवर में मैच । ऑस्ट्रेलिया ने जीत अपने नाम की।

सेमीफाइनल मुकाबले तय….
लीग स्टेज खत्म होने के साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले भी तय हो गए हैं:
1. पहला सेमीफाइनल (29 अक्टूबर, गुवाहाटी): साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
2. दूसरा सेमीफाइनल (30 अक्टूबर): भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
विजेता टीमें 2 नवंबर को फाइनल खेलेंगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
ऑस्ट्रेलिया
फीबी लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, ताहलिया मैग्रा (कप्तान), एलिस पैरी, एनाबेल सदरलैंड, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन शट।
साउथ अफ्रीका
लौरा वोल्वॉर्ट (कप्तान), सुने लुस, ताजमिन ब्रिट्ज, एनेरी डेरेकसन, मारिजन कैप, क्लो ट्रायोन, आयाबोंगा खाका, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, नदीन डी क्लर्क, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
