ड्राइवर और पीएसओ की मारपीट
पिस्टल भी छीनी, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

GWALIOR CRIME: योगी सरकार में राज्य मंत्री के पीएसओ का ग्वालियर के कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने उसकी और मंत्री के ड्राइवर की जमकर मारपीट कर दी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
GWALIOR CRIME: मंत्री के काफिले पर हमला
उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले के साथ ग्वालियर में स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया. उनके पीएसओ ने स्थानीय युवक को थप्पड़ मारा, तो 15 से अधिक लोगों ने पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर पर हमला कर दिया. मंत्री के पीएसओ और ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद पीएसओ की पिस्टल भी लोगों ने छीन ली. घटना के बाद इन सभी 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इसपर पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से छीनी गई पिस्टल भी बरामद कर ली.
GWALIOR CRIME: झांसी जाते समय हुआ झगड़ा
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से झांसी जाते समय झांसी हाईवे पर बिलौआ के समीप पहुंचे थे. तभी बाइक सवार बंटी यादव नामक स्थानीय युवक का पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर से विवाद हो गया. विवाद में बंटी यादव ने अपने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ की मारपीट कर दी. भीड़ ने पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
GWALIOR CRIME: मंत्री जी ने खुद दर्ज कराई FIR
मंत्री मनोहर लाल आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे. झांसी हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा हुआ था. मंत्री जी की गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में बाइक सवार बंटी यादव से पीएसओ और ड्राइवर का विवाद हो गया. घटना के बाद मंत्री जी ने बिलौआ थाना पहुंचकर खुद ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह डीआईजी और आईजी मौजूद रहे. मंत्री के पीएसओ की पिस्टल मिलने के बाद वे झांसी रवाना हो गए.
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=JtR5v7jMNdE
