अखनूर में आतंकवादियों ने एंबुलेंस पर हमला कर गोलीबारी की
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। सुबह 7:26 बजे इन आतंकियों ने एलओसी के पास भट्टल इलाके में सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए। सेना ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। करीब पांच घंटे चली मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें तीन सैनिकों और दो श्रमिकों की जान चली गई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादी छिपे हुए थे। इसके बाद सुबह करीब 7:26 बजे आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर 15-20 राउंड फायरिंग की। हालांकि हमले में सैनिक घायल नहीं हुए हैं। केवल एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई थी।
सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकी भट्टल इलाके में जंगल के पास स्थित शिव आसन मंदिर में मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे। उसे किसी को बुलाना था। इसी दौरान सेना की एक एंबुलेंस वहां से गुजरी और आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकी बीती रात सीमा पार कर अखनूर आए थे।
4 दिन पहले सेना की एक गाड़ी पर भी हमला हुआ था।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 24 अक्टूबर की दरम्यानी रात आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया था। जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। दो मजदूरों की भी मौत हो गई।
बारामूला के एसएसपी मोहम्मद जैद मलिक ने भास्कर को बताया कि हमले में तीन आतंकी भी शामिल थे। आतंकियों की तलाश के लिए लगातार तीन दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
