
atm cash withdrawal charge : RBI ने विड्रॉल फीस ₹2 बढ़ाई, चार्ज ₹21 से ₹23 हुआ
atm cash withdrawal charge : नई दिल्ली | 27 मार्च 2025 अगर आप ATM से कैश निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। 1 मई 2025 से बैंक एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM ट्रांजैक्शन चार्ज में ₹2 की बढ़ोतरी कर दी है। अब मुफ्त लिमिट के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर ₹21 की जगह ₹23 चार्ज देना होगा।
🔹 ATM ट्रांजैक्शन पर नया नियम क्या है?
- ✅ हर महीने पहले 5 ट्रांजैक्शन (विदड्रॉल/चेक बैलेंस) फ्री रहेंगे।
- ✅ इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर ₹23 चार्ज लगेगा (पहले ₹21 था)।
- ✅ चार्ज सभी बैंकों और सभी प्रकार के डेबिट कार्ड पर लागू होगा।
- ✅ क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर पहले से ज्यादा चार्ज लगेगा (बैंक के हिसाब से अलग अलग)।
📌 किसे होगा ज्यादा असर?
यह बदलाव खासतौर पर उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो हर महीने बार बार कैश निकालते हैं। फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन ₹23 का पड़ेगा, जिससे लोग डिजिटल पेमेंट को ज्यादा प्राथमिकता दे सकते हैं।
💡 (atm cash withdrawal charge)क्या करना चाहिए?
- UPI और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को प्राथमिकता दें।
- ATM से बार बार ट्रांजैक्शन करने से बचें।
- अपने बैंक की मुफ्त लिमिट (5 ट्रांजैक्शन) का सही उपयोग करें।
Read More :- Chardham Yatra 2025: कपाट खुलने की तैयारियां शुरू,बीकेटीसी के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app