
Athiya Flaunts Baby Bump: क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया सेट्टी जो कि खुद भी एक फेमस अभिनेत्री हैं। इस समय वो सुर्खियों में बनी हुईं हैं। टीम इंडिया के ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने भारत को चैंपियन ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया की जीतने के बाद केएल राहुल की पत्नी अथिया सेट्टी ने मैच का एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैडल इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर किया जिसमें वो अपना बेबी बंम्प फ्लांट करते नजर आ रही हैं। और केएल राहुल के ससुर दिग्गज एक्टर ने भी केएल की फोटो शेयर कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
Read More: After CT Win Virat Video: विराट कोहली का दिल जीतने वाला वीडियों वायरल…
आपको बता दें कि, केएल राहुल और आथिया सेट्टी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।
अथिया नहीं पहुंची मैच देखने..
जब भी भारत का मैच होता है एक्ट्रेस अपने हसबैंड को सपोर्ट करने जरुर जाती हैं। लेकिन इस बार वो स्टेडियम में नजर नहीं आई। दरअसल, अथिया जल्द ही सबको खुशखबरी देने वाली हैं और प्रेग्नेंसी की वजह से वो इस बार स्टेडियम में नहीं आ सकी।
आपको बता दें कि, उन्होंने 2024 में पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेगनेंसी के अनाउंसमेंट भी कर दी थी। कुछ दिन पहले ही खबर तो यह भी आई थी कि अप्रैल के महीने में एक्ट्रेस अपने बच्चे को जन्म देने वाली है। फैन्स को भी इसका बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।
केएल पे लुटाया प्यार..
अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केएल राहुल के मैच जीतने के बाद में बहुत ही प्यारा मूमेंट शेयर किया जिसमें वो टीवी के सामने खड़ी हुई नजर आ रही है और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं, वहीं पीछे टीवी में केएल राहुल अपना बैट हवा में लहराते हुए नजर आ रहें हैँ। तस्वीर में केएल राहुल को टैग करते हुए आथिया ने हार्ट इमोजी के साथ स्टोरी शेयर की।
वहीं, केएल राहुल के ससुर दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने भी दामाद केएल राहुल की जीत के जश्न के दौरन की फोटो शेयर की, जिसमें वह आसमान में बल्ला दिखा रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘भारत की ख्वाहिश, राहुल का कमांड..
आथिया ने केएल से 2023 में की थी शादी..
केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी. शादी समारोह सुनील शेट्टी के खंडाला में स्थित फार्म हाउस पर हुआ था।