राष्ट्रपति-PM ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व PM वाजपेयी को एक ऐसे राजनेता बताया, जिनके व्यवहार, गरिमा और राष्ट्रीय हित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारतीय राजनीति के लिए एक मिसाल कायम की।

पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित उनका जीवन देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/ttQvNyrxGW
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे। यहां अटल जी के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं। ये मूर्तियां 65 फुट ऊंची है। इस स्थल पर एक संग्रहालय भी बनाया गया है जो इन तीनों राष्ट्रनिर्माता नेताओं के योगदान को दर्शाता है।

Atal Bihari Vajpayee: 230 करोड़ में बना स्थल
राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल हरदोई रोड पर बना है। पूरा परिसर करीब 65 एकड़ में फैला है। स्थल को बनाने में करीब 230 करोड़ रुपये की लागत आई। इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA ने बसंत कुंज योजना के तहत विकसित किया है। इस परियोजना पर काम साल 2022 में शुरू हुआ था जो अब पूरी तरह तैयार हो चुका है।
