Astrology: हर साल मई में आखिरी में शुरु होने वाले भीषण गर्मी के नौ दिन यानिकी की नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. 24 मई से शुरु हुआ नौतपा 1 जून तक रहने वाला है.सरल शब्दों में कहे तो पूरे 9 दिनों तक सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ेंगी, जिससे तापमान गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ेगा.
Astrology: ज्येष्ठ मास यानिकी मई के महीने में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो नौतपा लग जाता है. ऐसे में सूर्य से निकलने वाली तेज किरणों से धरती तपने लगती है. इस साल 24 मई से नौतपा योग शुरू हो गया है.ज्योतिष गणना के अनुसार, नौतपा 24 मई से लेकर 1 जून तक रहने वाला है. यानी पूरे 9 दिनों तक सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ेंगी, जिससे तापमान गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ेगा.
Read More: GLASS SKIN के लिए करे उपाय
Astrology: नौतपा में कुछ चीजों का दान किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में शुभ समृद्धि आना शुरु हो जाती है.
Astrology: ये चार दान,इन्हें करने से होगी बरकत
जल का दान
नौतपा में जल के दान का विशेष महत्व है. मान्यता है ऐसा करने से पाप मनुष्ट के सारे पाप नष्ट हो जाते है.और उसके मोक्ष के रास्ते खुलते हैं. साथ ही ग्रह भी शांत बने रहते हैं. अगर किसी की कुंडली में ग्रह का अशुभ प्रभाव है तो उन्हें नौतपा के समय जल का दान करना चाहिए.इससे गृहदोष के साथ मानसिक शांति मिलती है.
भोजन का दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौतपा में अन्न या भोजन के दान का बहुत शुभ माना जाता है. इससे आपके ग्रह मजबूत होते हैं. इसके अलावा ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा खुश होती है.और उनके आशीर्वाद से आपके भंडार हमेशा भरे रहते है.
दही दान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दही का दान नौतपा में करना अति शुभ माना जाता है. इससे मनुष्य के पापों का विनाश होता है.साथ ही मनुष्य को रोगों से मुक्ति मिलती है और सेहत में सुधार होता है. दही का दान करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-समृद्धि में वृद्धि होती है.
कपड़ो का दान
नौतपा में वस्त्र दान करना सबसे अच्छा माना गया है. इससे शुभ परिणाम मिलते हैं.कपड़ो का दान करने से जीवन में चल रही परेशानी खत्म होती है. और जातक को शुभ फलों की प्रप्ती होती है.
Read More: WHO: कोरोना के कारण दो साल घट गई लोगों की “उम्र”- कोविड-19