asthi immersion : खबर उत्तर प्रदेश के रायबरेली से है जहां डलमऊ गंगा घाट पर एक दुखद हादसे में अस्थि विसर्जन के लिए पहुंचे चार लोगों में से तीन की डूबने से मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। बतादे की घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
अस्थि विसर्जन के दौरान घटी दर्दनाक घटना
शनिवार को अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के चार परिजन डलमऊ के गंगा घाट पर पारिवारिक रीति-रिवाजों के तहत अस्थि विसर्जन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान स्नान करते हुए वे गंगा नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
स्थानीय लोगों ने चलाया बचाव अभियान
घटना की जानकारी मिलते ही घाट पर मौजूद स्थानीय लोग और मछुआरे तुरंत हरकत में आए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। चारों लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीन की सांसें थम चुकी थीं। एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन मौके पर, शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
सूचना पाकर डलमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही हादसे के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, दिए राहत कार्य के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने जिला प्रशासन को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज़ करने और घायल को हर संभव चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
Read More :- केरल पहुंचा मानसून: भारी बारिश, बोट पलटने से मौत, लाखों लोग प्रभावित, 2 लोग लापता!
Watch Now :- ई-रिक्शा पर बड़ा फैसला! : राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा पर लगेंगे ब्रेक, जानिए वजह…
