असम के कोकराझार जिले में हालात बिगड़ने के बाद बुधवार को सेना की तैनाती की गई है। एक दिन पहले बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच हुई झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई। हिंसा की आशंका को देखते हुए कई गांवों के लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं।
रातभर गश्त, फ्लैग मार्च किया गया
रक्षा प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि सेना के जवानों ने मंगलवार रात करिगांव और आसपास के इलाकों में गश्त की। बुधवार को संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया गया। प्रवक्ता के अनुसार, जिले में फिलहाल सेना की चार टुकड़ियां तैनात हैं और स्थिति को नियंत्रण में बताया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स पहले से ही इलाके में मौजूद है।
इंटरनेट बंद, निषेधाज्ञा लागू
एहतियात के तौर पर पूरे कोकराझार जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इसके साथ ही कोकराझार और चिरांग जिलों में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
