asim munir pakistan india attack: भारत बोला- झूठ के सहारे आतंकी लॉन्चपैड छुपा रहा पाक!
asim munir pakistan india attack: कराची – पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने शनिवार को नौसेना अकादमी में एक भाषण में भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने “बिना किसी उकसावे के दो बार पाकिस्तान पर हमला किया”, और पाकिस्तान ने संयम और जवाबदेही से प्रतिक्रिया दी।
क्या कहा मुनीर ने?
- “पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है, जिसने क्षेत्रीय शांति के लिए हमेशा संयम दिखाया है।”
- “भारत ने जानबूझकर तनाव पैदा करने के लिए दो बार हमला किया।”
- “कश्मीर हमारी गले की नस है, इसे हम नहीं भूलेंगे।”
मुनीर ने ये भी दावा किया कि भारत की वजह से पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करने के करीब होते हुए भी पीछे खिंच गया।
भारत की प्रतिक्रिया – ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाई
भारत ने इन बयानों को “जागरूक अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश” बताया है।
भारत की कार्रवाई की बात करें तो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया गया था।
ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख बिंदु:
- PoK और पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी कैंप तबाह
- 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए
- भारतीय सेना की टारगेटेड एयरस्ट्राइक्स
- 10 मई को सीजफायर पर बनी सहमति
फिर से बना रहा है पाकिस्तान आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर
भारत की सैन्य खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने अब फिर से PoK और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास:
- 13 नए लॉन्चपैड बनाए हैं
- घने जंगलों में हाई-टेक कैंप्स स्थापित किए जा रहे हैं
- सैटेलाइट और ड्रोन से बचने की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है
मुख्य स्थान:
- लुनी, चप्रार, फॉरवर्ड कहुटा, लीपा वैली, चकोटी
- जम्मू बॉर्डर पर मसरूर, शकरगढ़ आदि
जनरल आसिम मुनीर के बयान को पाकिस्तान की घरेलू सियासी और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को संतुलित करने की कोशिश माना जा रहा है।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की “शांति” की बात एक रणनीतिक ढाल की तरह सामने आई है, जिसके पीछे आतंकी नेटवर्क को दोबारा खड़ा किया जा रहा है।
Read More :- ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय अफसर बोले- हमारे विमान तबाह हुए
Watch Now :- अब ट्रेन का इंतज़ार बन जाएगा एक शानदार अनुभव!
