Asian AFC Qualifiers 2025: 18 नवंबर के दिन खेले गए AFC एशियन कप 2027 सऊदी अरब क्वालिफायर के ग्रुप-C मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 0-1 से रहा दिया है। यह मुकाबला ढाका के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच में मोर्सालिन के एक गोल ने शेख ने एकमात्र गोल दागा और 22 साल बाद बांग्लादेश भारत को हरा पाया।
Read More: ISSF World Championships 2025: अंतिम राउंड में इनर 10 के चलते गुरप्रीत के हाथ से फिसला गोल्ड!
बता दें कि, इससे पहले 2003 में SAFF चैंपियनशिप में बांग्लादेश को पहली जीत मिली थी।
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी…
मैच के शुरुआत से ही बांग्लादेश अच्छे फॉर्म में दिखी और तेज खेल दिखाया। शेख मोर्सालिन ने 12वें मिनट में तेज काउंटर अटैक पर रकीब हुसैन के बेहतरीन क्रॉस को गोल में बदल दिया। इसके बाद भारत पर दबाव बढ़ता दिखा।
17वें मिनट में भारत ने तेज हमला किया, जिससे सुरेश सिंह का शॉट बाहर गया, जबकि निक्सन और चांगते के प्रयासों को बाग्लादेश डिफेंस ने लगातार रोककर बढ़त बनाए रखी।

हमजा चौधरी की ने बचाया गोल…
30वें मिनट में भारत को सबसे बड़ा मौका मिला, जब बांग्लादेश गोलकीपर से गेंद छीनकर रहीम अली ने चांगते को पास कर दिया। गोलपोस्ट खाली था, लेकिन चांगते का शॉट हमजा चौधरी ने अपने सिर से रोककर गोल होने से बचाया, जिससे बांग्लादेश को थोड़ी राहत मिली
दूसरे हाफ में भारत का शानदार प्रदर्शन लेकिन गोल नहीं…
जब दूसरे हाफ में मैच शुरु हुआ भारत अच्छे फार्म में दिखा। महेश सिंह नाओरेम और संनन की एंट्री के बाद विंग्स से कई अच्छे मूव देखने को मिले 66वें मिनट में संनन के शॉट को गोलकीपर मार्मा ने शानदार तरीके से बचाया। इसेक तुरंत बाद उनकी क्रॉस पर ब्रायसन फर्नांडिस का हेडर बाहर निकल गया।
आखिरी मिनटों में विक्रम प्रताप और ब्रायसन के काउंटर अटैक भी गोल में नही बदल पाए। वहीं गुरप्रीत संधू ने 79वें मिनट में टोपु बर्मन की लंबी दूरी की कोशिश रोककर अंतर को नहीं बढ़ने दिया।
ग्रुप C में भारत की स्थिति और आगे का सफर…
इस हार के साथ भारत के सिर्फ 2 अंक हैं और टीम ग्रुप C में चौथे स्थान पर है।
ग्रुप की मौजूदा स्थिति—
सिंगापुर: 11 अंक (पहले स्थान पर, क्वालिफाई कर चुका)
हांगकांग: 8 अंक (दूसरा स्थान)
बांग्लादेश: 5 अंक (तीसरा स्थान)
भारत: 2 अंक (चौथा स्थान)
भारत ने अब तक ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीता है। टीम अब अपना अंतिम क्वालिफायर मुकाबला 31 मार्च 2026 को हांगकांग के खिलाफ खेलेगी।
