Asia Cup 2025: एशिया कप के सुपर-4 में 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया, जिसमें पकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। यह मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम खेला गया जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए, टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 18वें ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन बनाकर जीत दर्ज की।
Read More: SL vs PAK Asia Cup: सुपर-4 में 24वीं बार आमने-सामने होंगे पाकिस्तान और श्रीलंका!
पाकिस्तान की बल्लेबाजी…
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम ने संभाल लिया। ओपनर साहिबजादा फरहान ने 24 रन और फखर जमान ने 17 रन, तलत हुसैन ने 32 रन की नाबाद और मौहम्मद नवाज 38 रन की नाबाद पारी खेली। टीम की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Pakistan prevail in a closely-contested game! ✌️
Having lost their way briefly in the middle overs, 🇵🇰 did incredibly well to keep a calm head and chase down the target & get a W against their name. 😎#PAKvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/hWFvjlMMoc
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 23, 2025
श्रीलंका की बल्लेबाजी…
श्रीलंका की ओर से कमिंडू मेंडिस ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों पर संयमित पारी खेली। कप्तान चरिथ असलंका ने 20, जबकि कुसल परेरा और वानिंदू हसरंगा ने 15-15 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
Sri Lanka huff and puff to 1️⃣3️⃣3️⃣
Pakistan’s bowlers breathed fire up top doing the damage in the powerplay, with only Kamindu Mendis shining bright.
Will 🇵🇰 hunt down the target or will 🇱🇰 make a fight out of this?#PAKvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/rCjWERCSGi
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 23, 2025
Fighting a lone battle ⚔️🥊
Kamindu Mendis held the fort for Sri Lanka with a valiant 50, giving his side something to fight for.#PAKvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/esjqlaMxRv
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 23, 2025
पाकिस्तानी गेंदबाजों का जलवा…
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट झटके। हारिस रऊफ और तलत हुसैन को 2-2 विकेट मिले। वहीं अबरार अहमद ने भी एक अहम विकेट निकाला।
तलत हुसैन का ऑलराउंड शो…
तलत हुसैन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट लिए और बाद में नाबाद 32 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
अबरार और हसरंगा की ऑन-फील्ड तकरार…
मैच में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद और श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा की तकरार की रही। अबरार ने हसरंगा को बोल्ड करने के बाद उन्हीं की तरह सेलिब्रेशन कर उन्हें चिढ़ाया। जवाब में हसरंगा ने भी कैच पकड़ने और विकेट लेने के बाद अबरार की स्टाइल कॉपी कर बदला लिया।
कप्तान सलमान और अबरार के बीच विवाद…
15वें ओवर में पाकिस्तान ने चमिका करुणारत्ने के खिलाफ रिव्यू लिया, जो गलत साबित हुआ। रिप्ले में बॉल बल्लेबाज के हाथ से लगकर उछली थी। इस वजह से पाकिस्तान ने एक रिव्यू गंवा दिया। इस पर कप्तान सलमान अली आगा अबरार अहमद से नाराज़ नजर आए।

सुपर-4 प्वाइंट्स टेबल की स्थिति….
इस जीत के बाद पाकिस्तान के 2 अंक हो गए और फाइनल की उम्मीदें कायम रहीं। वहीं श्रीलंका लगातार दो हार झेलकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया। मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास 2-2 अंक हैं। भारत का नेट रन रेट (0.689) सबसे बेहतर है, जबकि पाकिस्तान का 0.226 और बांग्लादेश का 0.121 है। श्रीलंका का खाता अभी भी खाली है।
एक खास रिकॉर्ड…
श्रीलंकाई बल्लेबाज दसुन शनाका टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। वह अब तक 14 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। उन्होंने रवांडा के केविन इराकोज का रिकॉर्ड (13 बार) तोड़ा।
मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. कुसल मेंडिस पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने।
2. तलत हुसैन ने लगातार दो गेंदों पर असलंका (20) और शनाका (0) को आउट किया।
3. अबरार अहमद ने हसरंगा को बोल्ड कर उन्हीं के सेलिब्रेशन से चिढ़ाया।
4. वानिंदू हसरंगा ने फखर जमान का शानदार एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा।
5. शाहीन अफरीदी ने रिव्यू के जरिए कमिंडू मेंडिस (50) को LBW आउट किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान
सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद।
श्रीलंका
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, दसुन शानका, कामिंडू मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वनिंदू हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा और नुवान थुषारा।
