Asia Cup 2025 PAK vs OMA: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के चौथे मैच में पाकिस्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को 93 रन से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की।
पाकिस्तान की शानदार पारी…
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी क्योकि सईम अयूब बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद हारिस और साहिबजादा फरहान दोनों ने मिलकर 85 रनों की साझेदारी की। हारिस ने 43 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। यह हारिश के करियर का पहला t20 अर्धशतक है। साहिबजादा ने 29 गेंदों में 29 रन बनाएमिडिल ऑर्डर ज्यादा नही चल सका लेकिन पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए।
ओमान की तरफ से शाह फैसल और आमिर कलीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद नदीम को 1 सफलता मिली।
Convincing victory for Pakistan…!!!🇵🇰❤️
– Pakistan beat Oman by 93 runs and grab the 2 points in the first match of Asia Cup 2025! pic.twitter.com/Me53RoYuSl
— Rayham (@RayhamUnplugged) September 12, 2025
ओमान का प्रदर्शन…
161 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ओमान टीम कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई, पहले बैटिंग करने उतरे जतिंदर सिंह और आमिर कलीम जल्दी आउट हो गए, टीम की ओर से हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्याद 27 रन बनाए। पूरी टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सईम अयूब, सुफियान मुकीम और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने एक-एक सफलता हासिल की।

कप्तान सलमान आगा का बयान…
टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा –
“हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि पिच अच्छी लग रही थी। टीम का फॉर्म शानदार है और हम दबाव बनाकर स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे। हमारे पास तीन अच्छे स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं।”

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पाकिस्तान
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
ओमान
जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनेन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
